मुंबई में त्रिदिवसीय मुंबई उत्तराखंड महोत्सव का भव्य आयोजन

मुंबई। मुंबई में उत्तराखंडियों की 97 वर्ष सबसे पुरानी संस्था गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई द्वारा कांदिवली (पूर्व ) के ठाकुर इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड में  त्रिदिवसीय मुंबई उत्तराखंड महोत्सव का भव्य सफल आयोजन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ । महोत्सव का उद्घाटन मां नंदा देवी की कलश यात्रा के साथ हुआ ।कलश यात्रा में सैकड़ों उत्तराखंडी महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों में सम्मिलित हुई । कलश यात्रा के आगे पहली बार स्थानीय कलाकार वाद्य यंत्र बजाने के साथ छोलिया नृत्य करते जा रहे थे ।
इसके बाद तीन दिन उत्तराखंड से आये गायक सौरभ मैठाणी , माया उपाध्याय , दर्शन फर्स्वाण व ललित गीत्यार ने अपने गीतों से मुंबईकरों का मन मोह लिया । स्थानीय कलाकारों में सुरेश काला , रत्ना कुंवर , सरिता पौडेल , प्रतिभा कठैत ,श्याम आर्य प्रदीप रावत आशाराम रतूड़ी व दीपक रावत आदि ने सुरीले गीतों से समारोह में समां बांधे रखा । रेशमा रौथाण ग्रुप , प्रेरणा नेगी ग्रुप , एवं पुष्पा बिष्ट ग्रुप द्वारा मनमोहक उत्तराखंडी लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई ।
समारोह में तीनों दिन आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया । विशिष्ट अतिथियों में बोरीवली विधानसभा के विधायक संजय उपाध्याय , दहिसर विधान सभा की विधायक मनीषा ताई चौधरी , पूर्व नगर सेवक प्रकाश दरेकर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।इसी के साथ प्रसिद्ध सीने अभिनेता हेमंत पांडे अदिति पांडे , प्राची जोशी आदि ने भी अपनी उपस्थिति दी । अन्य गणमान्यों में देवेंद्र रमोला , मदन मोहन गोस्वामी , राजीव नौटियाल हयात सिंह राजपूत , महेश भट्ट , रेखा खान ,डॉक्टर सुमन रावत आदि का समावेश था ।
इस अवसर पर मुंबई उत्तराखंड महोत्सव – 2025 की रिल प्रतियोगिता की विजेता आयशा तड़ियाल को लोक गायक ललित गीत्यार के हाथों से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
मंडल के पदाधिकारी गणेश नौटियाल
मनोज द्विवेदी, आशुतोष रतूड़ी , किर्तीकेय सिंह रावत , सरोज ममगाईं गोपाल नयाल , दया नंद शर्मा , रमेश बलोदी , पुरुषोत्तम नेगी, वीरेंद्र सिंह गुसाईं , माया जोशी , , पुष्पा बिष्ट , मंजित रावत , प्रदीप नौटियाल, राधा बंगारी , आयुष कंडारी धर्मेंद्र बडोला , महेश उपाध्याय सहित सभी कार्यकारणी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया ।
सुसज्जित पंडाल के चारों ओर पहाड़ी पदार्थ के स्टॉल सजे हुए थे । जिसमें लोग पहाड़ी दालों एवं अन्य पदार्थ व परिधान खरीदते हुए उत्सुक दिखाई दिए ।
तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल संचालन सुरेंद्र भट्ट व धनंजय रावत ने संयुक्त रूप से किया । सत्कार समारोह का बखूबी संचालन डॉक्टर राजेश्वर उनियाल द्वारा किया गया।
मंडल के अध्यक्ष ने प्रारंभ में सभी का स्वागत किया । सांस्कृतिक सचिव एडवोकेट सरोज ममगाईं ने समारोह समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया ।