प्रधानमंत्री मोदी पढ़ाएंगे छात्रों को नशामुक्ति का पाठ…….

रुद्रप्रयाग । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग में जागरूकता की दिशा में लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व में जनपद की सभी शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों एवं विभिन्न राजकीय कार्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण, निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिनके माध्यम से युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति व्यापक जागरूकता विकसित की गई।
अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष को मुख्य कार्यक्रम बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री अमृतसर, पंजाब से इस कार्यक्रम को लाइव संबोधित करेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने तथा अपने आसपास जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत का संकल्प तभी साकार होगा, जब अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों, विभिन्न संगठनों तथा आम जनमानस से अपील की है कि वे अधिक संख्या में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाएं तथा नशामुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। अतः समस्त जन समूहों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि 18 नवम्बर को निर्धारित समय पर क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में उपस्थिति दर्ज कराकर नशामुक्त भारत अभियान की इस महत्त्वपूर्ण वर्षगांठ को सफल बनाएं।