राजधानी में कोरोना वेक्सीन के टीके लगाने की प्रक्रिया हुई तेज
देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने सक्रियता के साथ लोगो को सतर्क रहने को कहा है। खासकर बूड़ो व बच्चो को इस महामारी से बचाने हेतु सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने व मास्क का प्रयोग लगातार करने पर सरकार जोर दे रही है। सुनियोजित कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की पहल पर सभी लोगो को वेक्सीन लगाए जाने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। इस कड़ी में राजकीय चिकित्सालयों व संस्थाओ व नगर निगम में वेक्सीन के टीके लगाये जा रहे। गांधी नेत्र चिकित्सालय में वेक्सीन के टीके लगाने का कार्य जोरो से चल रहा है। इस सम्बंध में चिकित्सा स्टाफ के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजीव जोशी ने बताया कि रोजाना लगभग 200 से 250 के बीच लोग वेक्सीन के टीके लगाए जा रहे है। व्यवस्थित तरीके से इस काम को किया जा रहा है।