नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति और मनोवांछित फल प्रदान करती है माँ बगुलामुखी…

माँ बगुलामुखी स्थापना दिवस पर विशाल भण्डारे का आयोजन….

देहरादून।  माँ बगुलामुखी, दस महाविद्याओं में से एक, शक्ति और विजय की अधिष्ठात्री देवी हैं। उनकी पूजा साधक को नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति और मनोवांछित फल प्रदान करती है। उनके स्थापना दिवस का पावन अवसर सभी भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस शुभ दिन को श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक उल्लास के साथ मनाया जाता है।

पिताम्बरा शक्तिपीठ मजारी माफी, मोहकमपुर के संस्थापक आचार्य प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राकेश नौटियाल जी ने बताया कि बगुलामुखी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 जनवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।

आचार्य प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राकेश नौटियाल ने कहा  कि पूजा-अर्चना, हवन, और सामूहिक कीर्तन के पश्चात भण्डारे  प्रसाद वितरण का कार्यक्रम पूरे श्रद्धाभाव और भक्ति के साथ किया जाएगा। यह आयोजन समाज के हर वर्ग के लोगों को एकजुट करने का अवसर प्रदान करता है।

आचार्य प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राकेश नौटियाल ने अनुरोध किया कि  भक्तगण इस पवित्र अवसर पर शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने।