आंदोलनकारियों ने फिर भरी हुंकार ! चिन्हीकरण व क्षेतिज आरक्षण पर उठाया सवाल
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषणा के तहत आज गाँधी रोड़ स्तिथ दीनदयाल पार्क मेँ दों बिन्दुओं को लेकर धरना आयोजित किया गया जिसमें सभी मातृशक्ति व वरिष्ठजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
धरने का संचालन जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती एवं अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी ने किया।
पुष्पलता सिलमाणा व सुलोचना भट्ट ने कहा कि पिछले कई वर्षों से अपने छूटे हुये राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांगों को लेकर संघर्षरत हैं लेकिन मुख्यमन्त्री द्वारा तत्कालीन सरकार मेँ 31-दिसम्बर 2021 के शासनादेश होने के बाद भी किसी जिले मेँ चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई जिससे राज्य आंदोलनकारियों मेँ रोष व्याप्त हैं।
पूर्व राज्य मन्त्री सुरेन्द्र कुमार व द्वारिका बिष्ट ने कहा कि हम सब लोग छूटे हुये लोगो के लियॆ लामबंद हैं सरकार व शासन प्रशासन को इसका शीघ्र निस्तारण कराना चाहियॆ।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व ललित जोशी ने कहा कि सरकार ने 10% क्षैतिज आरक्षण दिलवाए जाने मेँ हमारे लम्बे संघर्ष के बाद जो मिला भी उसमें खामियां हैं। राज्य आन्दोलन मेँ संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी व वरिष्ठ आंदोलनकारी शंकर चन्द रमोला ने कहा कि महिलाओं ने इतना संघर्ष किया लेकिन अभी भी सड़कों पर आने को मजबूर हैं अतः अब मुख्यमन्त्री से अपील की हैं कि जल्द उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर इस त्रुटि को ठीक कराया जायं औऱ सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के पक्ष मेँ आदेश जारी करें जैसा कि प्रवर समिति की पुष्टि मेँ किया गया था।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती एवं जयदीप सकलानी ने कहा कि एक तरफ हम राज्य की रजत जयन्ती की ओर बढ़ रहें हैं तों वहीं माननीय मुख्यमन्त्री जी की 30-जून की वार्ता के बाद भी हमें छूटे हुये लोगो के चिन्हीकरण के लियॆ धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। सरकार इन दोनों बिन्दुओं का शीघ्र निस्तारण करें अन्यथा हमें पुनः सड़कों मेँ आने को विवश ना करें।
धरने के अन्त मेँ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नेगी ने जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ज्योतेन्द्र नेगी को ज्ञापन पढ़कर प्रेषित किया।
धरने मेँ मुख्यतः सलाहकार केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , पूर्व राज्य मन्त्री व राज्य आन्दोलन मेँ तथ्यात्मत्नक समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार , प्रदीप कुकरेती , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व अधिवक्ता अब्बल सिंह नेगी , ललित जोशी , प्रेम सिंह नेगी , मोहन खत्री , शंकर चन्द रमोला , विपिन नेगी , जबर सिंह पावेल , जयदीप सकलानी , सुरेश नेगी , पूर्व प्रधान जगदीश राणा , बलबीर सिंह नेगी , धर्मानन्द भट्ट , संतन सिंह रावत , सुरेश कुमार , देवेन्द्र नौडी़याल , नरेश नेगी , मनोज नौटियाल , संजय तिवारी , रघुवीर तोमर , हरि सिंह मेहर , विरेन्द्र सिंह रावत , सुशील चमोली , विनोद असवाल , प्रभात डण्डरियाल , विजय बलूनी , सुरेन्द्र रावत , राजा राम बुडाकोटी , नारायण सिंह नेगी , सुशील बुड़ाकोटी , क्रांति अभिषेक , संजय बलूनी , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , पुष्पलता सिलमाणा , द्वारिका बिष्ट , सुशील विरमानी , नरेन्द्र नौटियाल , नारायण सिंह नेगी , प्रताप सिंह रावत , उपेन्द्र सेमवाल , अनित जुयाल , सुशील घिल्डियाल , अमित सिंह परमार , आमोद पैन्युली , धनंजय घिल्डियाल , धर्मेन्द्र राणा , अरुणा थपलियाल , रामेश्वरी रावत , लक्ष्मी बिष्ट , अनीता रावत , मीरा गुसांई , सुनीता खंडूड़ी , कल्पना सेमवाल , सुबोधिनि भट्ट , संगीता रावत , जयन्ती बलूनी , रामेश्वरी नेगी , सरोज कण्डवाल , शान्ति कैतुरा , सुभागा फर्स्वाण , अनीता रावत , गीता नेगी , सुनीता बहुगुणा , एकादशी देवी , पुष्पा बहुगुणा , यशोदा रावत , यशोदा ममगांई , सरोजनी नौटियाल आदि।