तमाम उम्र जुझते रहे हालतो से… आखिरकार् जनसुनवाई में मिली राहत
महीनों से न्याय को भटक रही महिला को डीएम ने दिलाया न्याय..
न्याय को भटक रही महिला को आख़िरकार जिला प्रशासन की और से न्याय मिल ही गया वरना अपनों से मिले दर्द को बयां करते -करते टूट चुकी थी सारी उम्मीदें….
जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम के जरिये अपनी इस खुशी को आज मीडिया के समक्ष रूबरू होकर पीड़ित महिला ने अपने उदगार व्यक्त किये । दिसम्बर को आयोजित जनता दर्शन/जनसुनवाई में आई थी महिला. पति की मृत्यु के बाद अभिलेखों में नाम दर्ज कराने को भटक रही थी महिला. जिलाधिकारी सविन बंसल के संज्ञान में मामला आते ही उसी दिन किया गया था समस्या का निस्तारण.
महिला ने नाम भूमि अभिलेखों में दर्ज करवाने के कार्यवाही पर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पिछली जनसुनवाई में आई महिला प्रतिक्षा चौहान, पति की मृत्यु के बाद अपना नाम विरासतन दर्ज कराने हेतु कई महीनों से परेशान थी, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उनका नाम विरासतन में दर्ज करने के निर्देश दिए थे, उसी दिन उनका नाम भूमि अभिलेखों में दर्ज करवाया गया था।