आउटसोर्स कर्मचारियों को भी मिले अन्य कर्मचारियों की भांति समान सुविधाएं
देहरादून। लम्बे समय से अति न्यूनतम वेतनमान पर काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैय्या अपनाये जाने को लेकर संगठन ने शासन से मांग की है कि उन्हे भी उपनल व पी आर.डी कर्मचारियों की भांति समान वेतनमान देते हुए सभी सुविधाएं प्रदान की जाये।
इस संबंध उत्तराखण्ड ऊर्जा आउटसोर्स श्रम संगठन का प्रतिनिधि मंडल आज प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन से मिला।
जिसपर उन्होंने मांग पत्र सौंपते हुए उन्हे अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उक्त मामले को सुलझाने हेतु जल्द आवश्यक बैठक बुलाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष रविन्द्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष विभिन्न रावत, गढ़वाल मंडल सयोंजक अमित टम्टा, व उप सचिव आरिफ खान शामिल थे।