ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
देहरादून। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की द्वितीय वर्ष की बीसीए छात्रा सान्वी नेगी ने 8 से 12 मई 2024 मे 7वीं राष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने संस्थान और राज्य का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई थी और इसका उद्देश्य विश्व एमएमए चैम्पियनशिप के लिए चयन करना था।
सानवी नेगी को कोच अंगद बिष्ट के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित (mutant mma academy) किया गया है, जिन्होंने 19 मई को शंघाई चीन में अपनी पहली रोड टू यूएफसी फाइट जीती थी।
राष्ट्रीय स्तर पर सान्वी के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें अक्टूबर 2024 में ताशकंद, उज़्बेकिस्तान में होने वाली विश्व अंतर्राष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन (आईएमएमएएफ) चैम्पियनशिप के लिए चुना गया है। उनकी इस जीत ने उनके खेल में उनकी समर्पण और कौशल को उजागर किया है और उन्हें वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष प्रतिस्पर्धियों में शामिल कर दिया है।