जम्मू की नताशा लुथरा बनी मिसेज ओंटारियो यूनिवर्स
बी.आर.चौहान
दिल्ली। प्रतिस्पर्धा कैसी भी हो बिना मेहनत व संघर्ष से कामयाबी नहीं मिलती, दृढ निश्चय व लगन से ही अपनी मंजिल पर पहुंचता है इंसान। इस कथन को जम्मू की खूबसूरत नताशा लुथरा ने चरित्राथ करके दिखा दिया।
नताशा इस समय कनाडा में रह रही है उसे एक अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी प्रतियोगिता मे मिसेज ओंटारियो यूनिवर्स के ताज से नवाजा गया है। यह प्रतियोगिता अमेरिका में आयोजित की गई थी।
नताशा का जन्म जम्मू के एक पढ़े लिखे संभ्रांत परिवार में हुआ। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। इन्होंने एम. बी. ए की डिग्री हासिल की है और कनाडा में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी मे उच्च पद पर कार्यरत है।
नताशा अभी बच्चों के धूम्रपान के दुष्प्रभाव पर काम कर रही हैं और वह चाहती है की छोटे बच्चे (13-19 वर्ष के बच्चे)इसके हानिकारक प्रभाव में न आये।
नताशा को इस प्रतियोगिता में भाग लेना व इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जम्मू ही नही बल्कि पूरे भारत के लिये एक गौरव की बात है।