भू-कानून व मूल निवास लागू कराने को लेकर विधायक होस्टल मे किया प्रदर्शन

0

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच क़े आह्वान पर पूर्व घोषणा क़े तहत दोपहर 12-बजे रेसकोर्स राजकोट‌ स्थित विधायक हॉस्टल में सशक्त भू-कानून व मूल निवास लागू कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों को जगाने व विधानसभा में आवाज मुखर करने को लेकर धीरे धीरे राज्य आंदोलनकारी मातृ शक्ति क़े साथ युवा व कई सामाजिक संगठन क़े कार्यकर्ता विधायक हॉस्टल क़े गेट क़े बाहर एकत्रित होने लगे।

राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व सुलोचना भट्ट व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती द्वारा मुख्य द्वार पर नारेबाजी प्रारम्भ की कि जनप्रतिनिधि चुप्पी तोड़ो चुप्पी तोड़ो, भू कानून व मूल निवास लागू करों प्रधान से लेकर सांसद सभी जनप्रतिनिधि भू कानून और मूल निवास पर बात करों
पेंशनर संगठन क़े ओमवीर सिंह व अखिल भारतीय सम्मानता संगठन क़े एल पी रतूड़ी ने कहा कि हमें 23- वर्षों बाद भी अपने विधायकों को जगाने व समझाने क़े लियॆ उनके आवास पर इस उम्र में नारे लगाने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।
प्रभा नैथानी व द्वारिका बिष्ट क़े साथ देवभूमि युवा संगठन क़े आशिष उनियाल ने एक सुर में इस अभियान को प्रदेश स्तर पर जागरूक करने क़े लियॆ सभी को लामबंद करने क़े लियॆ इसी तरह क़े कार्यक्रमों में सभी से भागीदारी की अपील की।
प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व मनोज ज्याड़ा क़े साथ द्वारिका बिष्ट व बीर सिंह रावत ने सभी विधायकों क़े आवास व कार्यालय में भू कानून व मूल निवास की छपी हुई अपीलों को बांटने हेतु
हॉस्टल क़े गेट क़े अन्दर प्रवेश करने लगे तो वंहा गार्ड ने गेट बन्द कर मना करने लगे जिससे तनाव की स्तिथि पैदा होने लगी तभी पुलिस अधिकारी द्वारा हॉस्टल क़े अधिकारी से पूछने क़े उपरान्त अन्दर जाने की बात कहीं।
राज्य आंदोलनकारियों व हॉस्टल व्यवस्थापक अधिकारी राज कमल क़े साथ गर्मागर्मी होने लगी जिससे राज्य आंदोलनकारी अड़ गये और अन्दर जाने से इनकार करने लगे और पूरा धरना देने की बात करने पड़ अड़ गये जिससे पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति क़े लियॆ जाने की बात करने लगे जिसे एक सुर में नकारते हुये नारे लगाने लगे ताना शाही नहीं चलेगी , शहीदों का अपमान करना बन्द करों , राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा करना बन्द करों कुछ देर में ही हास्टल व्यस्थापक व पुलिस अधिकारी ने आपस में वार्ता कर प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती , मनोज ज्याड़ा , नवीन रमोला , मुन्नी खंडूड़ी , प्रभा नैथानी व अम्बुज शर्मा , विजय बलूनी द्वारा पूरे हॉस्टल क़े प्रत्येक द्वार क़े अन्दर अपील बांटी।
नारे बाजी क़े बीच में ही प्रतापनगर क़े विधायक विक्रम सिंह नेगी हॉस्टल क़े मुख्य द्वार से बाहर आयें और राज्य आंदोलनकारियों क़े बीच पहुंचे और पूर्ण समर्थन की बात कहीं और अपना संबोधन भी किया। अभी नारे बाजी चल ही रहीं थी कि इस बीच कई भाजपा क़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता परिसर में प्रवेश करतें गये उन्हें भी अपील दी और समर्थन की अपील की।
थोड़ी देर बाद ही हॉस्टल से बाहर आकर खटीमा क़े युवा विधायक व नेता सदन क़े भुवन कापड़ी ने राज्य आंदोलनकारी होने की बात कही और हमेशा राज्य आंदोलनकारियों क़े समर्थन की बात कहीं और राज्य में भू कानून व मूल निवास क़े साथ ही 10% क्षेतीज आरक्षण पर भी पूर्ण सहयोग की बात कही और सभी को संबोधन किया।
कुछ देर बाद भाजपा क़े धर्मपुर क़े विधायक विनोद चमोली अपने कमरें में पहुंचे तो प्रदीप कुकरेती व विक्रम भण्डारी व आशीष नौटियाल व लुसुन टोडरिया ने अपील सौंपी और विधानसभा में आवाज उठाने की अपील की।
आज प्रदर्शन में मुन्नी खंडूड़ी , पुष्पलता सिलमाणा , जगमोहन सिंह नेगी , सुलोचना भट्ट , केशव उनियाल , द्वारिका बिष्ट , राधा तिवारी , विक्रम भण्डारी , ओमवीर सिंह , समाजसेवी सुनीता प्रकाश , मुकेश नारायण शर्मा , प्रदीप कुकरेती , महेन्द्र रावत , प्रेम सिंह नेगी , कुलदीप कुमार , नवीन रमोला , मनोज ज्याड़ा , आशिष नौटियाल , पृथ्वी सिंह नेगी , रेनू नेगी , अम्बुज शर्मा , बीर सिंह रावत , मोहन रावत , विनोद असवाल , सुशील चमोली , एलo पीo रतूड़ी , जेo पीo कुकरेती , जगदीश रमोला शिव प्रसाद सेमवाल , राजेश्वरी बिष्ट , सुलोचना गुसांई , सुमन भण्डारी , प्रभात डण्डरियाल , आशीष गुसाई, राजेंद्र शाह,महेश जोशी, राजेश पान्थरी , सुमन कंडारी , नंदा बिष्ट , माहेश्वरी , पंकज उनियाल, पंकज पोखरियाल, मनीष कुमार , सरोज कंडवाल , सावित्री बर्त्वाल , कुसुम देवी , दर्शनी खत्री , पूनम , पिंकी , गुडडी रावत , सुनीता शर्मा , सुनीता शर्मा , मधू थपलियाल , लक्ष्मी बिष्ट , रामेश्वरी रावत , राजेस्वरी डोबरियाल , देवेश्वरी गुसाईं आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *