छोटे व्यापरियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैय्या अपना रही है सरकार : लाल चंद शर्मा

0

देहरादून। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री लाल चंद शर्मा व पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व मे व्यापरियों का प्रतिनिधि मंडल जीएसटी ऑफिस ज्वाइंट कमिश्नर संजीव सोलंकी से मिला जिसपर उन्होंने जीएसटी में हो रही समस्याओं के बारे में चर्चा की और उन्हें बताया कि एक छोटा व्यापारी बड़ी मुश्किल से अपना व्यापार चला रहा है जीएसटी का जुर्माना लगने से व्यापारी का छोटा कारोबार खत्म होता जा रहा है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा व्यपारियों में वर्गीकरण कर छोटे व्यपारियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जो सही नहीं है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहां कि आजकल व्यापार करना बहुत मुश्किल हो गया है ऑनलाइन व्यापार करने से तकनीकी दिक्क़ते आ रही है ।

श्री लालचंद शर्मा ने कहा गरीब व्यापारियों का थोड़ा सा ध्यान रखा जाए क्योंकि वह बड़ी मुश्किल से छोटी पूंजी से अपने व्यापार करता है इसलिए उसको रियायत मिलनी बहुत आवश्यक है । महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने भी व्यापारियों की परेशानियों को रखा और साथ गए व्यापारियों ने भी अपनी अपनी परेशानी को बताया ज्वाइंट कमिश्नर संजीव सोलंकी ने आश्वासन दिया कि छोटे व्याोरियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव पूर्ण रव्वैय्या नहीं अपनाया जायेगा इसके लिए जो सहयोग अपेक्षित होगा वे अवश्य अपना सहयोग देंगे। इस मौके पर
व्यापारी राम कपूर,अजीत सिंह ,सुरेश गुप्ता ,प्रवीण बांगा ,सोम प्रकाश चौहान ,राजेंद्र सिंह घई, आमिर खान भूरा भाई, मोहित भाटिया ,मनोज कुमार ,राहुल कुमार, निखिल पार्षद ,सोम प्रकाश वाल्मीकि बलराज राजेंद्र खन्ना , जाकिर खान आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *