मानसून सत्र में क्षेतीज आरक्षण का बजेगा बिगुल…

0
राज्य आंदोलनकारियों का 36 दिनों से चल रहा धरना स्थगित ….
देहरादून । मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम के आयोजन के बाद मंगलवार को शहीद स्मारक पर संयुक्त राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा एक आपात बैठक आहूत की गई। जिसमें संयुक्त मंच के संयोजक क्रान्ति कुकरेती ने कल हुए मुख्यमंत्री घेराव और ततपश्चात हुई मुख्यमंत्री से वार्ता के सम्बंध में सभी साथीयों से चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। जिस पर सभी संगठनों ने माना कि यद्यपि वार्ता सकारात्मक हुई तथापि पूर्व के कटु अनुभवों के दृष्टिगत बहुत आश्वस्त भी नहीं रहा जा सकता। इसलिए मानसून सत्र तक आंदोलनकारी इंतजार करेंगे।
आंदोलनकारी मंच के प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व वरिष्ठ आंदोलनकारी एवं डीएवी महाविधालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र पोखरियाल ने कहा कि यदि मानसून सत्र में राज्य आंदोलनकारियों हेतु 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का विधेयक पारित नहीं हुआ तो अगली बार आंदोलनकारी आर-पार की लड़ाई के लिए बाध्य होंगे।
मंच के सह संयोजक अम्बुज शर्मा ने कल के घेराव में सहभाग करने पहुंचे सभी साथियों का धन्यवाद करते हुऐ कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वार्ता के लिए आमंत्रित करना सभी साथियों की विजयी है। जल्दीबाजी में कुछ जिलों का प्रतिनिधित्व नहीं पहुंच पाया जिसका उन्हें खेद है भविष्य में उन्हें उचित प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। इसके बाद उन्होंने बताया कि 36 दिनों से शहीद स्मारक पर चल रहा धरना फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। बैठक में राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के नवनीत गुसाईं, सुरेश कुमार,सतेंद्र भंडारी,नवीन नैथानी,लाखन सिंह चिलवाल, हरि प्रकाश शर्मा, प्रेम सिंह नेगी, विनोद असवाल,सूर्यकांत शर्मा, प्रभात डंडरियाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *