युवाओं मे बढ़ता नशा संस्कृति व समाज के लिए घातक…..

0

देहरादून। उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति द्वारा रविवार को नगर निगम के टाउनहॉल में “नशा मुक्त जागरूकता अभियान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान के मुख्य अतिथि काबिना मंत्री सौरभ बहुगुणा, अति विशिष्ट अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, राजपुर विधायक खजान दास एवं राज्य आन्दोलनकारी रविन्द्र जुगरान की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
मुख्य अतिथि काबिना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ड्रग्स के प्रति युवाओं में बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आंकड़ों के मुताबिक, 15 से 50 आयु वर्ग के 40 फीसदी युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपना भविष्य ही नहीं अपने परिवार और समाज का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि और वीर भूमि का दर्जा प्राप्त है। यहां का 60 फ़ीसदी युवा सैन्य बलों में सम्मिलित होकर राष्ट्र की सेवा करता है। यदि युवा वर्ग ड्रग्स की गिरफ्त में आ जाता है तो वह शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण सैन्य बलों में भर्ती नहीं हो सकेगा। ऐसी स्थिति में उत्तराखंड को प्राप्त वीर भूमि और देवभूमि का दर्जा अगले 5 सालों में समाप्त हो सकता है।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और युवाओं से कहां कि, उनके आसपास ड्रग्स से संबंधित कोई भी गतिविधियां संचालित हो तो इसकी सूचना स्कूल प्रशासन पुलिस और अपने अभिभावकों को दे ऐसा करके आप समाज राज्य व देश को न्याय दिलाएंगे। इसके साथ ही ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे नशा मुक्त जागरूकता अभियान का हिस्सा भी बनेंगे।
श्री बहुगुणा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “नशा मुक्त उत्तराखंड” अभियान लॉन्च किया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सबकोमिलजुल कर प्रयास करने होंगे।

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने नशा मुक्ति केंद्रों को टॉर्चर केन की संज्ञान देते हुए कहा कि ड्रग की बिमारी से पीड़ित व्यक्ति का उपचार मानसिक रोग चिकित्सकों द्वारा किया जाना चाहिए।
नशा मुक्त जागरूकता अभियान के दौरान शहर के इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट चकराता रोड, श्री गुरू नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्खूवाला, दून वैली पब्लिक स्कूल प्रेमनगर, डी०ए०वी० इंटर कॉलेज करनपुर, इंडियन एकेडमी स्कूल रिंग रोड, स्प्रिंग हिल स्कूल अजबपुर कला आदि के अध्यापको, छात्र छात्राओं तथा अभिभावको द्वारा भाग लिया गया. कार्यक्रम में नशा मुक्त से सम्बन्धित सायकोलोजिस्ट डॉ० मैघना संधू, डॉ० वन्दना बर्थवाल एवं डा० अजय बडोनी मौजूद रहे, जिनके द्वारा नशा युवाओं ने एक बिमारी एवं इसके मानसिक प्रभाव पर नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गयी तथा डॉ० वन्दना बरथवाल द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन से शारीरिक एवं मानसिक परेशानी पर व्याख्यान दिया गया एवं स्कूल छात्र / छात्राओं को प्रमाण पत्र दिये गये। नशा मुक्त जागरूकता अभियान के दौरान युवाओं में नशीले पदार्थो के सेवन से शारीरिक एवं मानसिक परेशानी, नशीले पदार्थों का उपयोग और समाज में रूझान, नशीले पदार्थो के सेवन को रोकने के तौर तरीकों पर चर्चा की गयी
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़, महासचिव गौरव खण्डूरी, कोषाध्यक्ष विनय बंसल, संरक्षक भोरे लाल गुप्ता, बाबू राम सहगल, प्रदीप वर्मा, डा० अखिलेश भटनागर, विपिन खण्डूरी, तथा समिति के अन्य सदस्य -जितेन्द्र उपाध्याय मनोज गुप्ता, श्याम अग्रवाल, अनिल कोहली, जावेद आलम, राकेश शर्मा, दुर्गा डंगवाल, प्रदीप बिष्ट, शिवानी कक्कड़, प्रभा सकलानी, सत्यम अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *