सफाई कर्मचारियों अथवा कंपनी के किसी भी कर्मचारियों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा

0

देहरादू  । नगर निगम देहरादून के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी  अविनाश खन्ना  एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कंपनियों के अधिकारियों वाटर ड्रेस, इकॉन एवं सनलाइट के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में कंपनी में कार्यरत वाहन चालको एवं हेल्पर सफाई कर्मचारी आदि से संबंधित यूनियन नगर निगम अनुबंधित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं मोर्चा पदाधिकारियों की कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में वार्ता हुई वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई वार्ता में मृतक कर्मचारी की आर्थिक सहायता एवं उनके आश्रितों को उनके सभी क्लेम का शीघ्र भुगतान कराया जाएगा इसके अलावा तीनों कंपनियों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अभी तक अलग-अलग दर से वेतन भुगतान को एक समान करने की सहमति बनी वेतन श्रम विभाग द्वारा अनुमन्य दरों के आधार पर महंगाई भत्ता एवं अन्य सुविधाओं सहित दिया जाएगा अवकाश सुविधा श्रम कानूनों के अनुसार दी जाएगी यदि अवकाश दिवस में कार्य किया जाएगा तो उसका ओवरटाइम कंपनी को देना होगा तथा मनमाने तरीके से कर्मचारियों को अपने अधिकार मांगने पर निकालने की धमकी देने वाले ऑफिस स्टाफ के कर्मचारियों को कंपनी प्रबंधन भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत देगा किसी भी कीमत में सफाई कर्मचारियों अथवा कंपनी में कार्य किसी भी कर्मचारियों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा , कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह समय से दिए जाने हेतु भी सहमति बनी । कंपनियों में स्थानीय लोगों को ही रोजगार दिया जाए ,यह कर्मचारी संघ की मांग रही।
वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने तीनों कंपनियों के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए उनकी जायज मांगों पर प्रभावी कार्रवाई शीघ्र की जाए। सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि किसी भी दशा में कंपनी में कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि वेतन कम दिया गया समय से नहीं दिया गया तो आवश्यकता पड़ने पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
वार्ता में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना, नगर निगम द्वारा अनुबंधित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार महामंत्री श्री संदीप कुमार श्री विक्रम कुमार एवं अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश राजोरिया राष्ट्रीय महामंत्री श्री धर्मपाल घाघट, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश वाल्मीकि प्रदेश महामंत्री श्री राजीव राजोरी श्रीमती अनीका क्षेत्री प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी महिला मोर्चा इकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री निखिल कुमार वाटर ग्रेस के प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री राजन तथा सनलाइट से श्री अमित कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *