आकाशीय पक्षी चील के बच्चे को वन विभाग के हवाले कर—दी मानवता की मिसाल….
देहरादून। इन्सानियत व मानवता की मिसाल कायम करते हुए चार दिन से घायल आकाशीय पक्षी चील के बच्चे का रेस्क्यु कर उसे किया वन विभाग के हवाले
प्राप्त सूचना के अनुसार नेशविला रोड मेडिकल शॉप के मालिक एवं पशु प्रेमी राजेश भट्ट व पूर्व आई.एफ.एस जयराज ने संयुक्त रुप से सूचना दी कि नेशविला रोड स्थित एक घर पर चील का बच्चा घायल अवस्था में पड़ा है जो पिछले चार दिन से उड़ने का रियाज करते हुए वहां आ गया था। सूचना मिलते ही वन विभाग से जितेंद्र बिष्ट ने मौके पर पहुँच कर घायल चील के बच्चे को अपने कब्जे मे लिया और उसे मालसी रेंज मे चिकित्स्कों की निगरानी में छोड़ दिया है।।