आर्थिक उन्नति के पथ पर आगे ले जाने को धामी सरकार का महत्वपपूर्ण कदम : कार्की
देहरादून। राज्य आन्दोलनकारी एवं राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी, एन डी ए एलाइंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन जेबी कार्की ने सीएम धामी को पत्र भेजकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार सुनियोजित रणनीति के तहत उत्तराखण्ड राज्य को चहुंमुखी विकास की और ले जाने को अग्रसर है । प्रदेश में कई योजनाएं संचालित कर युवाओं को स्वरोजगार के साथ आर्थिक उन्नति के पथ पर आगे ले जाने का बीड़ा सरकार उठा रही है। १०% क्षेतिज आरक्षण के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ राज्य की जनता को बड़ी सौगात देने जा रही है सरकार। आंदोलनकारियों के सपने २२ वर्ष के पश्चात् फिर साकार होते दिखाई दे रहे है।
श्री कार्की ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर में एक अग्रणी विकास युक्त राज्य निर्माण आन्दोलनकारीओं की वर्षो से उठ रही माँग को पूरा करने व भारी बजट विधानसभा में ध्वनीमत से पास कराते हुए नए उत्तराखंड को साकार रूप देने की मुहिम धामी सरकार ने शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी खाली हाथ को काम देने के लिए अनेकों योजनाएं धरातल पर उतार दी है ।