सीएम साहब !अधिकारियों की मीटिंग-मीटिंग का खेल कब होगा बंद ….?
आरक्षण मुद्दे पर सीएम से मिला आंदोलनकारी मंच
देहरादून। लंबे अंतराल के बाद 10% क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर आज आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करने पहुंचा। उन्होंने अपनी पिछली मुलाकात से लेकर अधिकारियों द्वारा आज तक की गई कार्यवाही की क्रमबद्ध तरीके से जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह कुछ अधिकारी इस मामले पर मीटिंग मीटिंग का खेल, खेल रहे हैं जिससे यह मामला अनावश्यक रूप से खींच रहा है।
मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और माना कि थोड़ा विलम्ब तो जरूर हो रहा है मगर इस बार किसी भी तरह की कोई चूक नहीं छोड़ी जायेगी।
उन्होंने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि वह नाहक चिंतित न करें बहुत जल्द इस मामले का समाधान आप लोगों के सामने होगा।
प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड आंदोलनकारी–कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष यशवन्त रावत, उत्तराखंड संयुक्त मोर्चे के संयोजक क्रांति कुकरेती व अम्बुज शर्मा, सूर्यकान्त बामराडा, शिव प्रसाद आदि शामिल थे।