जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के द्वितीय चरण का शानदार आगाज

43

जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के द्वितीय चरण का शानदार आगा

देहरादून । कर्नल केएस मल मेमोरियल जिला स्तरीय मिनी ,सब जूनियर , बालक और बालिका वर्ग बाॕक्सिंग प्रतियोगिता का शानदार आगाज आज गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में हुआ। जिसमें बाल प्रतिभागियो ने खेल आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजित जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के द्वितीय दिन का आयोजन आज दोपहर प्रारंभ हुआ |
मुख्य अतिथि डॉक्टर जसविंदर पाल पाल सिंह गोगी ने द्वितीय दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया
इस प्रतियोगिता में देहरादून जिले की 18 टीमों के 190 बालक और 90 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इतनी ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग ने बताया यह आयोजन बॉक्सिंग क्षेत्र में देहरादून जिले की उन्नति का प्रमाण है
आज प्रतियोगिता के द्वितीय दिन का सफल संचालन देहरादून बॉक्सिंग संघ के महासचिव दुर्गा् थापा क्षेत्री, उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस रावत, कोषाध्यक्ष उमेश मौर्य ने किया।
निर्णायक कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत अनिल कंडवाल पदम बहादुर गुरुंग नरेश गुरुंग प्रदीप कुमार ऐरी अकबीर सिंह तुषार जयसवाल लविश कुंवर अंकित अश्विनी प्रियंका संध्या थापा इत्यादि उपस्थित रहे।

43 thoughts on “जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के द्वितीय चरण का शानदार आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *