बैंक ऑफ बड़ौदा के 115 वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज
देहरादून। बैंक ऑफ बड़ौदा के 115 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा की एस्टले हॉल शाखा ने अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर देहरादून एस्टलेहॉल के शाखा प्रबन्धक के.जी. नेगी ने विभिन्न शाखा प्रबन्धकों के सहयोग से चैशर होम में दिव्यांको को 15 कुर्सी व 50 बैड शीट वितरित कर सामाजिक सरोकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण मे बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अजबपुर में राजकीय प्राइमरी स्कूल में 50 स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें स्कूली बैग वितरित किये। इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे जिनमें एस्टले हाल शाखा के मुख्य प्रबंधक कैलाश रावत,बलबीर रोड शाखा के प्रबंन्धक गजेंद्र,अजबपुर शाखा प्रबंधक अंकित पुरोहित,व अन्य बैंकों से पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।