5 जी टेस्टिंग प्रक्रिया को लेकर राजधानी में गूँजे विरोध के स्वर
देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगो को जबसे 5 जी टेस्टिंग प्रक्रिया के लांच होने की बात पता चली है तब से लोगो मे इसको लेकर विरोध के स्वर गूंज रहे है। देश मे कई लोगो ने तो कोर्ट में याचिका तक डाल दी है कि 5 जी की टेस्टिंग तीसरी लहर को प्रभावित कर सकती है जिसका शिकार मासूम बच्चे हो सकते है। आज इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व राजपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी सुनील घाघट ने प्रधान मंत्री को दो सूत्रीय मांगपत्र भेज कर टेस्टिंग को रोके जाने की मांग की है।उन्होंने दूसरी मांग का हवाला देते हुए राज्य में तेजी से बढ़ रहे मोबाइल टावरों को हटाए जाने की बात कही है उनका कहना है कि इनसे निकलने वाली ध्वनि तरंगे आम जनमानस के साथ साथ पशु पक्षियों को प्रभावित कर रहे है। जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव इसी की देन है। श्री घाघट ने कहा कि यदि इसपर पर रोक न लगी तो भविष्य में कोरोना से जैसे महामारी को रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देने वालो में आप नेता रोहित कुमार,नरेश वैध,बिल्लू वाल्मीकि,आदि लोग शामिल थे।