वैक्सिन लगाने की होड़:कही ख़ुशी कही निराशा
गांधी शताब्दी अस्पताल में 64 को लगी वैक्सीन
देहरादून। 18 से 44 साल के कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज लगाने के सम्बंधित अभियान के तहत गांधी शताब्दी चिकित्सालय में 64 लोगो ने आज वैक्सीन लगाई जबकि उत्तराखंड प्रेस क्लब व सूचना लोक सम्पर्क विभाग में वैक्सीन लगाने आये लोगो को बेरंग लौटना पड़ा।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह सूचना लोक सम्पर्क विभाग व उत्तराखण्ड प्रेस क्लब में कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज लगनी थी जिसके लिए एक दिन पहले ही लगभग 150 से लेकर 200 तक लोग आवेदन पंजिकृत कराकर टोकन प्राप्त कर चुके थे परन्तु अपरिहार्य कारणों से भरतीय गाईड लाइन के तहत वैक्सिन लगाये जाने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी जिसके कारण वहाँ सुबह से लंबी कतारों में खड़े लोगो को बिना वेक्सीन लगाए ही निराश घर लौटना पड़ा। जबकि गांधी शताब्दी अस्पताल में 64 लोंगो को वैक्सिन लगाई गई। चिकित्सा विभाग में पंजीकरण कर रहे टैक्नीशियन संजीव जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में पंजीकरण करा चुके 64 लोगो को ही वैक्सिन लगाई गई है। बाकी अन्य लोगो को शासन की गाईड लाईन के आदेशानुसार वैक्सिन लगेगी।