एक मार्च को होली के रंगों के साथ अपने प्रेम का इज़हार करेगा उत्तराखंड पत्रकार महासंघ……
होली मिलन कार्यक्रम हेतु उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न….
देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक उज्जवल रेस्तरां में केंद्रीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी ” होली मिलन कार्यक्रम” के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
होली मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु सभी सदस्यों की सहमति से संयोजक मंडल बनाया गया जिसमें आगामी होली मिलन कार्यक्रम की बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में संयोजक मंडल की कमान उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश प्रभारी सुशील चमोली को सौंपी गई जबकि सहसंयोजक के लिए जिला सचिव सुश्री टीना वैश्य को चुना गया। महासंघ की वरिष्ठ पदाधिकारी बीना उपाध्याय ने संयोजक मंडल द्वारा होली मिलन कार्यक्रम की बेहतर प्रस्तुति के साथ उसे सफल बनाने हेतु संयोजक मंडल को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दी । सांस्कृतिक संयोजक की जिम्मेदारी जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती इंद्रेश्वरी मंमगई को दी गई।संयोजक मंडल में संरक्षक नरेश रोहिला, प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, जिलाध्यक्ष कैलाश सेमवाल, जिला महामंत्री कृपाल सिंह बिष्ट तथा म्यूजिक सिस्टम की जिम्मेदारी जितेंद्र राजौरी को सौंपी गई। संयोजक मंडल में जगमोहन मौर्य, राजेश बहुगुणा, ओमी पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिरारी के आदि के नाम उल्लेखनीय है।
बैठक में तय हुआ कि होली मिलन का कार्यक्रम 1 मार्च 2026, रविवार को अपराह्न 1:00 बजे से होना सुनिश्चित किया गया तथा सभी से अनुरोध किया गया कि सपरिवार होली मिलन समारोह में समय का विशेष ध्यान रखते हुए अवश्य पहुंचे।
बैठक में श्रीमती अनुराधा शर्मा, घनश्याम जोशी, श्री विनीत गुप्ता, श्री दीपक गुसाई तथा हेमंत शर्मा आदि उपस्थित रहे।