हर आंसू का कतरा मांगे इंसाफ ! अंकिता भंडारी के पैतृक गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिली प्रदेश युवा कांग्रेस की टीम..
Oplus_16908288
देहरादून । उत्तराखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी सुरभि द्विवेदी एवं सह प्रभारी अंशुल रावत के साथ प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष स्वाति नेगी तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद धनोसी ने आज स्व. अंकिता भंडारी के पैतृक गांव जाकर उनके माता पिता से मुलाक़ात की।
इस अवसर पर प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रभारी सुरभि द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 दिन पूर्व
हत्याकांड की जाँच सी बी आई से कराये जाने की घोषणा की थी परन्तु अभी तक इस सम्बन्ध मे एक भी कदम आगे नहीं बढ़ा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि धामी सरकार नहीं चाहती कि हत्याकांड मे सम्मिलित वी आई पी के नाम का खुलासा हो और पीड़ित के परिवार को न्याय मिले।
प्रदेश युवा उपाध्यक्ष स्वाति नेगी ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी हत्या कांड मे वी आई पी सहित सभी दोषियों को सजा नहीं मिल जाती कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने अंकिता भंडारी के माता पिता को भरोसा दिलाया कि अंकिता को न्याय मिलने तक कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।