गौरव खंडूड़ी को उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत सलाहकार समिति मे सदस्य बनने पर मिला सम्मान
देहरादून । उत्कर्ष जन कल्याण समिति द्वारा त्यागी रोड़ स्थित महावर सभागार मॆं संस्था के सचिव एवं राज्य आंदोलनकारी गौरव खंडूड़ी को उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत सलाहकार समिति मे सदस्य नामित करने पर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्तिथि मॆं बधाई के साथ ही शुभकामनायें प्रेषित की।
इस आयोजन मे मुख्यतः संस्था के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़ , पूर्व सूचना आयोग योगेश भट्ट , राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल ,परिषद के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल आवास सलाहाकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल , पूर्व राज्यमंत्री श्री रवीन्द्र जुगरान , अधिवक्ता पृथ्वी सिंह नेगी बीoसीoसीoआईo के पूर्व कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी , प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अजय राणा, राज्य आंदोलनकारी के मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी, संयुक्त परिषद के अध्यक्ष नवनीत गुस्साई , अधिवक्ता व समाजसेवी शिवा वर्मा , मैं हूं सेवादार के प्रमुख संदीप गुप्ता , कुलदीप नेगी , रमेश तोमर , अरुण शर्मा व भारी संख्यां मॆं लोग मौजूद रहें।