नही रहे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगत सिंह चौहान

0

देहरादून। राज्य कर मुख्यलया में तैनात वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी जगत सिंह चौहान का कैलाश हॉस्पिटल में देहांत हो गया। श्री चौहान जी कोविड से संक्रमित थे,चार दिन पूर्व ही सांस लेने में दिक्कत के चलते कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। उनके निधन की सूचना से राज्य कर मुख्यलया के अधिकारी कर्मचारी व प्रांतीय संगठन अत्यंत शोक में है। स्वर्गीय चौहान अपने पीछे 2 बेटे जो अभी छोटे है व पत्नी को छोड़ गए। आज प्रांतीय संगठन व कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय चौहान जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति के लिए व उनके परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत हेतु प्रार्थना की।
शोक व्यक्त करने वालो में प्रांतीय अध्यक्ष जगमोहन नेगी, महामंत्री राकेश चंद्र जखमोला ,देवेंद्र रावत, सेवा संघ के अध्यक्ष यशपाल जी केशव उनियाल, ध्यान सिंह रावत,कैलाश बीस्ट, भरत सिंह राणा, सुल्तान तोमर ,उमा दत्त जुगरान वीरेंद्र तोमर सुनील कुमार, सुरेश शर्मा, सुरक्षा,सचिन सैनी, राजेन्द्र बोरा भानु रावत, रणवीर, रविंदर, गीता राम, रघुवीर तोमर , एजाज बैग,दारा सिंह, आदि काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *