कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मसूरी कैंप में छात्रों को समझाया रेड क्रॉस का महत्व….
Oplus_16908288
मसूरी। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण अधिष्ठाता के यूथ रेड क्रॉस यू टी डी यूनिट द्वारा कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशन एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर ए . आर. चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित पांच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप के दूसरे दिन की शुरुआत प्रातः प्रार्थना एवं योगा प्रशिक्षण से हुई जिसका संचालन यूथ रेड क्रॉस यू टी डी यूनिट के काउंसलर डॉ जतिन कालोन और डॉ. कृष्णा अग्रवाल की देखरेख मे हुआ। कैंप के दूसरे दिन के द्वितीय सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया गया |प्राथमिक चिकित्सा व्याखाता एवं यूटीडी यूनिट के वृष्ठ स्वयंसेवक पपींदर सिंह ने सी. पी. आर , सदमा, बेहोश, हड्डी टूटना , रक्तस्राव, सांप का काटने तथा जलने की स्थिती में प्राथमिक उपचार और रोगी को सुरक्षित अस्पताल ले जाने के तरिके समझाए।
कैंप के दूसरे दिन मुख्यतिथि के तौर पर उत्तराखंड रेड क्रॉस के महासचिव डॉ जे. एन . नौटयाल जी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को रेड क्रॉस का महत्व समझाया तथा योग ,कल्याण और स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी साझा की । महासचिव डॉ. जे एन नॉटियाल ने ट्रेनिंग कैंप में अपने भाषण में रेड क्रॉस के सात मुख्य सिद्धांतों के बारे में बताया, जिनमें मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता और सार्वभौमिकता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस की समाज मे बहुत ही अहम भूमिका है जिसे किसी भी प्रकार से और अधिक बढ़ाने मे हर प्रकार की कोशिश की जानी चाहिए|
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मसूरी मे यह कैंप इसी कोशिश का एक स्वरूप है जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कैंप के आयोजक डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो ए आर चौधरी, काउंसलर डॉ जतिन कालोन और डॉ. कृष्णा अग्रवाल, सभी आयोजक सदस्यों एवं स्वयंसेवकों का मंसूरी मे कैंप लगाने पर धन्यवाद किया एवं बार बार ऐसे कैंप लगाने के लिए स्वागत किया।
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के लगभग 52 स्वयंसेवक भबड़ी ही उत्सुकता से भाग ले रहे हैं| कैंप के मंच का संचालन, सम्पूर्ण व्यवस्था एवं कार्य पुन्ह स्वयंसेवकों ने किया। दूसरे दिन के अंतिम सत्र मे नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी सव्यमसेवको का जोरदार प्रदर्शन रहा।
कैंप के आयोजक डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो ए आर चौधरी जी ने उत्तराखंड रेड क्रॉस के महासचिव डॉ जे. एन . नौटयाल जी का अपने व्यस्त समय मे से समय निकाल कर कुवी के स्वयंसेवकों को आशीर्वाद देने के लिये धन्यवाद किया।