मशहूर गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की आयु में निधन……

मुंबई। भारतीय सिनेमा और संगीत जगत के लिए 6 नवंबर की शाम एक गमगीन खबर लेकर आई….. मशहूर गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के नानावटी अस्पताल में रात 8 बजे अपनी अंतिम सांस ली।
उनके भाई और प्रसिद्ध संगीतकार ललित पंडित ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि सुलक्षणा को हृदय गति रुकने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
7 नवंबर को होगा अंतिम संस्कार…..
सुलक्षणा के परिवार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 7 नवंबर की दोपहर किया जाएगा k सुलक्षणा पंडित एक ऐसे परिवार से थीं जिसने भारतीय संगीत को नई पहचान दी. 1954 में जन्मीं सुलक्षणा, संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित और अभिनेत्री विजेता पंडित की बहन थीं, जबकि उनके चाचा महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज थे. बचपन से ही संगीत उनके जीवन का अहम हिस्सा रहा. उन्होंने मात्र 9 वर्ष की उम्र में गाना शुरू किया और 1967 में प्लेबैक सिंगिंग के क्षेत्र में कदम रखा।
सुरीली आवाज ने सुलक्षणा को दिलाई पहचान
उनकी सुरीली आवाज ने उन्हें जल्दी ही पहचान दिलाई. वर्ष 1975 में फिल्म ‘संकल्प’ के गीत तू ही सागर है, तू ही किनारा के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ गायिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी और अभिनय के क्षेत्र में भी खुद को साबित किया. 1970 और 1980 के दशक में वे उलझन, संकोच, अपनापन और हेरा फेरी जैसी चर्चित फिल्मों में नजर आईं।
हालांकि उनका करियर शुरुआत में बेहद सफल रहा, लेकिन बाद के वर्षों में सुलक्षणा को निजी और पेशेवर दोनों स्तरों पर कठिन दौर से गुजरना पड़ा. उन्होंने कभी शादी नहीं की. उनके और मशहूर अभिनेता संजीव कुमार के बीच एक गहरी लेकिन अधूरी कहानी कही जाती है, जिसने उनकी जिंदगी को गहराई से प्रभावित किया।