कासिगा स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का भव्य और सफल आयोजन

कासिगा स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

एवरेस्ट सदन को सर्वश्रेष्ठ धावक और अमेज़न सदन को मार्च पास्ट में मिला पुरस्कार

 

देहरादून। कासिगा स्कूल देहरादून, ने अपनी बहुप्रतीक्षित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलता के साथ संपन्न किया, जिसमें छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

आयोजन के प्रथम चरण में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री संजय शर्मा जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत रूप से मशाल प्रज्वलित कर किया गया और विद्यालय के चारों सदनों—अमेज़न, नाइल, एवरेस्ट, और पैसिफिक—ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रतियोगिता की शुरूआत मार्च पास्ट, पीटी और घुड़दौड़ प्रदर्शन के बाद मुख्य अतिथि के उद्घोषणा से हुई, जिसमें कई रोमांचक क्षण देखने को मिले। 100 मीटर दौड़ के चारों वर्गों में छात्रों ने अपने कौशल और गति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, जिसमें वरिष्ठ बालक वर्ग में मितांश और वरिष्ठ बालिका वर्ग में राधिका कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया| कनिष्ठ वर्ग बालकों में उज्जवल और बालिकाओं में इशाना रॉय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक स्तर की बाधा दौड़ में बालक वर्ग अंश और बालिका वर्ग में शिवान्या का नाम रहा । 400 मीटर रिले दौड़ में वरिष्ठ बालक वर्ग में अमेजन सदन और बालिकाओं में एवरेस्ट सदन प्रथम रहा| कनिष्ठ बालक वर्ग में अमेजन सदन और बालिकाओं में एवरेस्ट सदन प्रथम रहा| कासिगा के विद्यार्थियों ने बंदूक निशानेबाजी में उत्कृष्ट निशाना साधा । योग के प्रदर्शन ने भारतीय परंपराओं की झलक दिखाई। पूर्व छात्र सम्मेलन में भी पुराने विद्यर्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विद्यालय की यादों को ताज़ा किया ।

व्यक्तिगत उपलब्धियों में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्राथमिक स्तर में मोहम्मद अरशान, युवराज सिंह, अनुभूति को , कनिष्ठ वर्ग में इशाना व आर्याराज को तथा वरिष्ठ वर्ग में साम्बुद्धा, मितांश और अनुष्का को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ धावक पुरस्कार का सम्मान एवरेस्ट सदन को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ मार्च पॉस्ट प्रदर्शन के लिए अमेजन सदन को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ पीटी प्रदर्शन में नाइल सदन पुरस्कृत हुए ।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रतिभा और परिश्रम की सराहना की तथा उन्हें भविष्य के लिए आशीर्वचन प्रदान किए । मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व को बताते हुए कहा कि मार्च पास्ट और खेल-कूद के ऐसे आयोजन ही हमें शारिरिक और मानसिक रूप से संबल बनाते हैं, प्रदर्शनी की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमारा देश क्षेत्रीय स्तर के अविष्कारों, लघु उद्योगों, भाषाओं, कलाओं आदि को वैश्विक-मंच को प्रभावित कर रहा है और हम सभी अपनी वैश्विक पहचान को दिन-प्रतिदिन दृढ़ करते जा रहे हैं ।

कासिगा स्कूल का यह वार्षिक आयोजन, न केवल खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों का उत्सव था, बल्कि यह छात्रों के सर्वांगीण विकास और सार्थक प्रतिस्पर्धा का प्रतीक बनकर उभरा।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में फेट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने विभिन्न व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया| इस तरह प्रथम दिवस के कार्यक्रमों का समापन हुआ|