पहली महिला निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगी भारती

पहली महिला निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगी भारती
देहरादून, आजखबर। आई.एफ.एस. भारती इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) देहरादून की पहली महिला निदेशक के रूप में 1 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगी। 1992 बैच के सिक्किम कैडर की भारतीय वन सेवा अधिकारी भारती 1 अक्घ्तूबर को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) के निदेशक का पदभार संभालेंगी। वे निवर्तमान निदेशक डॉ. जगमोहन शर्मा का स्घ्थान लेंगी, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्घ्त होने जा रहे हैं। भारती आईजीएनएफए के इतिहास की पहली महिला निदेशक होंगी। उनके कार्यभार संभालने पर एफआरआई परिसर में स्थित चारों मुख्घ्य संस्घ्थानों-आईजीएनएफए,आईसी