बढ़ते कोविड संक्रमण के बचाव हेतु निगम पार्षदो की भूमिका सरहनीय

126

क्षेत्र को सैनेटॉइज कर संक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने पर जोर

देहरादून। लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम जहां मुश्तैदी के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहा है वही निगम पार्षद भी अपने वार्ड को कोरोना संक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने में पूरी तन्मयता से जुटे हुए है इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 48 राजीव नगर बद्रीश कॉलोनी की पार्षद कमली भट्ट ने अपने वार्ड में घर घर जाकर सेनेटाइजर  का छिड़काव के साथ-साथ प्रत्येक परिवार के लोगों को करोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अपने घर पर रहकर कोरोना को हराने में अपना योगदान देकर अपना सहयोग प्रदान करें तथा जब तक आवश्यक ना हो तब तक अपने घरों से बाहर ना निकले कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें। अगर कोई भी समस्या हो तो हमें दूरभाष से संपर्क करें।

126 thoughts on “बढ़ते कोविड संक्रमण के बचाव हेतु निगम पार्षदो की भूमिका सरहनीय

  1. ¡Saludos, participantes de retos !
    Casino sin licencia en Espana sin verificaciГіn – п»їaudio-factory.es casinos sin licencia espaГ±ola
    ¡Que disfrutes de asombrosas triunfos inolvidables !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *