सोलन शिमला कोऑपरेटिव अर्बन क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट सोसाइटी के वार्षिक अधिवेशन में साइबर अपराध पर किया लोगों जागरूक…….

नई दिल्ली। सोलन शिमला कोऑपरेटिव अर्बन क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट सोसाइटी का वार्षिक अधिवेशन नई दिल्ली (चंदना पाल) सोलन शिमला कोऑपरेटिव अर्बन क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन जनकपुरी के बी ब्लॉक आर्य समाज में बड़ी धूमधाम से बनाया गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व महाप्रबंधक डी त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथियो में उमेश जोशी (वरिष्ठ पत्रकार), हिंद प्रहरी दैनिक समाचार पत्र के संपादक वेद प्रकाश शर्मा, एवं भुवन प्रधान, निदेशक (अभियंता) के अतिरिक्त समिति की अध्यक्ष श्री राकेश कुमार महासचिव रविंद्र कुमार ., कोषाध्यक्ष डी. हरनौत एवं डॉक्टर बी आर चौहान के साथ कार्यकारिणी सदस्य तथा अन्य सदस्यों में भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डी त्रिपाठी ने कहा कि हम को अपने सुरक्षित भविष्य के लिए एक निश्चित बचत अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने आजकल हो रहे साइबर फ्रॉड के बारे में भी आगाह किया कि हमें किसी भी कीमत पर जालसाजो की झांसे में नहीं आना है। उमेश जोशी ने समिति के संचालकों की पारदर्शी नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह समिति भविष्य में आमजन के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि उपस्थित जन समुदाय को अपने आर्थिक उत्थान के साथ स्वास्थ्य उत्थान के लिए भी आवश्यक बताया। अतिथियों के विभूषण के पश्चात समिति के महासचिव ने समिति की वार्षिक क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि यह समिति एक परिवार की तरह है हम लोग सभी सदस्यों का आर्थिक उत्थान तथा उनके दुख सुख में भागीदार बनना चाहते हैं। उन्होंने समिति के वार्षिक विवरण को भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम पश्चात सभी आगंतुकों में भोजन ग्रहण किया।