आपदाग्रस्त गांव बटोली, प्रभावितों के द्वार ! 24 घंटे भीतर तैयार कराया दूसरा वैकल्पिक रास्ता……
देहरादून। जिला प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर तैयार कराया आपदाग्रस्त बटोली गांव में दूसरा वैकल्पिक रास्ता। पहले रास्ते की तुलना में छोटा है नया रास्ता डीएम सविन बंसल ने निरीक्षण के दौरान दिए थे, सुगम एवं छोटा रास्ता तैयार करने के निर्देश।
उल्लेखनीय है कि कल बटोली गांव में बारिश के बाद जानमाल की भारी क्षति होने पर आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। जिला अधिकारी सवीन बंसल ने तत्काल बटोली गांव के हालतों का जायजा लिया और वहां लोगों के लिए आम रास्ता बनाए जाने की प्रक्रिया तेज की।