राज्य में वर्षा के बिगड़ते हालात…बनी दुश्वारियां ! धरी की धरी रह गई सारी तैयारियां…..

देहरादून।   उत्तराखंड में मॉनसून ने इस बार ऐसा कहर बरपाया है कि पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

तापमान में गिरावट, उमस से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून में बीते 24 घंटों में तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है, लेकिन भारी बारिश ने कई इलाकों में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, जबकि नैनीताल और देहरादून में जलभराव ने यातायात को ठप कर दिया है।

जलभराव और भूस्खलन से हाहाकार

बुधवार को देहरादून के प्रिंस चौक, डीएल रोड, विजयपुर, एमकेपी वार्ड और कंडोली जैसे इलाकों में तेज बारिश के कारण नाले चोक हो गए, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। मोहकमपुर में देर रात तक जलभराव की शिकायतें मिलती रहीं। सड़क निर्माण और बिजली लाइनों को भूमिगत करने के लिए खोदी गई सड़कों ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया।

वहीं रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें रातभर सड़कें खोलने में जुटी रहीं। चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में भी भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते 87 सड़कें बंद हैं।