आखिर रह गई उम्मीदें अधूरी….

देहरादून।भले ही सरकार आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए उसे दैनिक जीवन की आम जरूरतों को लाभ पहुंचने वाला बजट बता रही है लेकिन राज्य आंदोलनकारी राज्य सरकार के बजट को अपूर्ण मान रहे है।
इस संबंध में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बयान जारी करते हुये कहा कि बजट पास करते हुए सरकार ने जिस प्रकार सभी क्षेत्र को रखा गया लेकिन पहाड़ी क्षेत्र मेँ छोटे उधोगों एवं शिक्षा व स्वास्थ्य कें लियॆ विशेष योजना कें तहत बजट योजना बनाई जानी चाहियॆ थी साथ ही पहाड़ी जिलों मेँ सड़कों को जोड़ने हेतु वन क्षेत्र मेँ विशेष छूट कें लियॆ कोई योजना का जिक्र नहीं हैं।
युवाओं कें लियॆ रोजगार हेतु राजकीय सेवाओं एवं उधोगों मेँ विशेष योजना हेतु कोई स्थान दिया जाना चाहियॆ था जिससे प्रदेश कें जनमानस मेँ एक अच्छा सन्देश जाता।