घड़ियां नजदीक आते ही बढ़ी दिल की धड़कनें ..! आई आवाज….शैला बडोनी

देहरादून। निकाय चुनाव के मतदान की घड़ियां नजदीक आते ही प्रत्याशियों के दिल की धड़कने बढ़ने को है। इस बीच रेलियों वो संगीत की धुनों के साथ थिरकते कार्यकर्ताओं का अपने प्रत्याशियों को जिताने व अलग-अलग अंदाज से मतदाताओं को रिझाने की तैयारी की जा रही है।

वार्ड 48 में कड़े प्रतिस्पर्धा के साथ प्रत्याशियों का क्षेत्र में जीत की होड़ लिए पूरे प्रयास किए जा रहे। भारी मतों से   जीतने के प्रयास करते हुए भाजपा वो कांग्रेस द्वारा अपनी शक्ति वो धन-बल का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है।  दूसरी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड 48 की प्रत्याशी

शैला बडोनी धन के अभाव में भी अपने प्रतिद्वंदियों पर जिस प्रकार से भारी पड़ती नजर आ रही है ये उनके विश्वास व क्षेत्रीय जनता का अपार प्रेम व सहयोग है।

आज ये साबित हो गया है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता ।
एकता में ताकत होनी चाहिए।
भविष्य में वार्ड 48 की जन भावना का ये पैगाम लोगों के  प्रेरणा स्रोत का काम करेगा।