भीख माँगने वाले बच्चों का भविष्य संवारने को डीएम की पहल ला रही है रंग….

देहरादून। शहर में भीख माँगने वाले बच्चों के भविष्य को संवरने हेतु जारी अभियान के तहत जिला प्रशासन की पहल अब रंग ला रही है। अब तक शहर में कई बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर उन्हे राजकीय शिशु सदन में भेजा गया जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन की पुरी टीम  मुश्तेदी के साथ अपने कार्य को अंजाम देने में जुटी हुई है।

डीएम के निर्देशन में आज तीन बालिकाओं व तीन बालकों को डोईवाला से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया दो बालिकाओं को राजकीय बालिका निकेतन में दो बालकों एवं बालिका को राजकीय शिशु सदन एक बालक को समर्पण (खुला आश्रय)में रखवाया गया।

You may have missed