सफाई कर्मचारियों को ई०एस०आई० योजना से जोड़ने की उठाई मांग
देहरादून। दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी राज्य स्वास्थ बीमा योजना से जोड़ने की मांग को लेकर उत्तराखण्ड राज्य अनसुचित जाति/जनजाति उप-योजना के सदस्य जयपाल वाल्मीकि ने एक मांग पत्र नगर निगम नगर आयुक्त को सौंपा।
प्रस्तुत मांगपत्र में अवगत कराते हुए जयपाल वाल्मीकि ने बताया कि पिछले लम्बे समय से सफाई कर्मचारी ई०एस०आई० (कर्मचारी राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना) की मांग करते आ रहे है परन्तु अभी तक उन्हे इस योजना से जोड़ा नहीं गया है। उन्होंने कहा कि इसके आधार पर कर्मचारियों का प्रोविडेन्ट फण्ड काटा जाना था जो अब नहीं काटा जा रहा है। गैंग सफाई कर्मियों का कुछ समय तक फण्ड काटा गया परन्तु पिछले कुछ माह से फण्ड काटना बन्द कर दिया गया है और पिछले कुछ माह का प्रोविडेन्ट फण्ड काटा गया परन्तु उस धनराशि का कुछ हिसाब कर्मचारियों को नहीं बताया जा रहा है। फण्ड की उक्त धनराशि कहा गई है कृपया कर्मचारियों को स्पष्ट करें और उक्त कर्मचारियों का निरन्तर फण्ड काटने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये और फण्ड की पासबुक जारी की जाये ताकि कर्मियों को अपने फण्ड की पूरी जानकारी रहे।
मोहल्ला स्वच्छता समिति के सफाई कर्मी जिनका की इस वक्त वेत्तन बैंक द्वारा प्राप्त हो रहा है उक्त कर्मचारियों का भी प्रोविडेन्ट फण्ड काटने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये कर्मचारियों को फण्ड के हिस्सब की जानकारी हेतु पास बुक निर्गत की जाये इसका भी निरन्तर फण्ड काटा जाये
निगम के समस्त दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को (ई०एस०आई०) कर्मचारी राज्य बीमा यह योजना स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कर्मचारियों और उनके परिवारों को चिकित्सा और वित्तीय सहायता देती है। कर्मचारियों को इ०एस०आई० की सुविधा देना अनिवार्य रूप से विभाग की जिम्मेदारी बनती है परन्तु खेद का विषय की वर्षों से कार्यरत उक्त कर्मचारियों को अभी तक ई०एस०आई० की सुविधा नहीं दी जा रही है। तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों को ई०एस०आई० की सुविधा लागू की जाये, उक्त प्रकरण की कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गयी है। सफाई कर्मियों के साथ विभाग द्वारा ,भेदभाव पूर्ण रवैय्या अपनाया जा रहा है।