एक तो गर्मी की मार उस पर पानी की किल्लत…
अपर राजीव नगर में पिछले कई दिनों से पानी की भारी दिक्कत …..
पानी मोटर से भी नहीं आ रहा हैं…..
अपर राजीव नगर में पिछले 10 दिनों से पानी की भारी किल्लत से क्षेत्र के लोगों को परेशानी से जुझना पड़ रहा है।
सुबह साढ़े सात बजे से पानी बंद हो जाता है दोपहर तक नालो में पानी की बूँद- बूँद को तरसना पड़ता है। ऐसे में आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
अपर राजीव नगर निवासी एवं राज्य् आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने बताया कि उनके द्वारा अधिशासी अभियन्ता को सुबह 6-15 बजे सुबह 07-45 बजे सुबह 10-बजे व दोपहर की सूचना व चित्र व विडियो तथ्य के रूप में भेजे लेकिन एक सप्ताह से कोई परिणाम नहीं निकला …..
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कड़े स्वर में कहा यदि ऐसे ही व्यवस्था बिगड़ी तों वह खाली बण्टा (गागर) लेकर जल्द मुख्य प्रबन्धक के कार्यालय में देंगे धरना …..