क्षेत्रीय परिषद के राज्यों ने प्रधानमंत्री के टीम इंडिया के कांसेप्ट को जमीन पर उतारा

5

क्षेत्रीय परिषद परिषद की 24वीं बैठक मे शीर्ष नेतृत्व के आधार पर लिए ऐतिहासिक निर्णय

नई टिहरी। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तराखंड के नरेन्द्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद परिषद की 24वीं बैठक की अध्यक्षता की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका सलाहकार से बदलकर action platform के रूप में कारगर साबित हुई है। मोदी जी ने हमेशा सहकारी संघवाद की भावना को मजबूत करने पर बल दिया है और क्षेत्रीय परिषदों ने समस्याओं का समाधान निकालने,  financial inclusion बढ़ाने और नीतिगत बदलावों में  catalyst की भूमिका निभाई है।
मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्य देश में कृषि, पशुपालन, अनाज उत्पादन, खनन, जल आपूर्ति और पर्यटन का प्रमुख केन्द्र हैं, इन राज्यों के बिना जलापूर्ति की कल्पना ही नहीं की जा सकती। मध्य क्षेत्रीय परिषद के राज्यों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के टीम इंडिया के कांसेप्ट को जमीन पर

है। गृह मंत्री ने कहा कि बच्चों में कुपोषण की समस्या को पूरी संवेदनशीलता के साथ दूर करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि लाख उत्पादन को  Revised Weather Based Crop Insurance Scheme  में शामिल करने के लिए  ICAR  द्वारा अध्य्यन किया जाएगा, इससे लाख उत्पादन से जुड़े किसानों को फायदा होगा।
गृहमंत्री ने सहकारिता, स्कूली बच्चों की ड्रॉप आउट दर और कुपोषण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता बताते हुए सभी सदस्य राज्यों से इन पर खास ध्यान देने को कहा। बैठक में कोदो और कुटकी उपज के मूल्य को रागी के  MSP    के बराबर तय करने का भी निर्णय लिया गया, इस फैसले से देशभर, विशेषकर मध्य क्षेत्रीय परिषद के सदस्य राज्यों के करोड़ों किसानों को फायदा होगा। 5 किमी के दायरे में हर गांव तक बैंकिंग सुविधा, देश में 2 लाख नई  PACS के गठन, रॉयल्टी और खनन संबंधित मुद्दों और वामपंथी उग्रवाद-प्रभावित जिलों में बुनियादी सुविधाओं के निर्माण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
2004 से 2014 तक क्षेत्रीय परिषदों की 11 और स्थायी समितियों की 14 बैठकें हुईं, जबकि 2014 से 2023 तक क्षेत्रीय परिषदों की 25 और स्थायी समितियों की 29 बैठकें हुई हैं। 2004 से 2014 के बीच कुल 570 मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें से 448 को सुलझा लिया गया, जबकि 2014 से 2023 के बीच कुल 1315 मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें से 1157 मुद्दों को सुलझा लिया गया।
गृह मंत्री के आह्वान पर मध्य क्षेत्रीय परिषद ने एशियाई खेलों में भारत द्वारा पहली बार 100 से अधिक पदक जीतकर देश का नाम रौशन करने के लिए सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। मध्य क्षेत्रीय परिषद ने चंद्रयान-3 की शानदार सफलता, जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन और संसद द्वारा ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पारित किए जाने का भी स्वागत किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के नरेन्द्र नगर  में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। बैठक में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और केन्द्रीय गृह सचिव, अंतर राज्य परिषद सचिवालय की सचिव, सदस्य राज्यों के मुख्य सचिव और राज्य सरकारों तथा केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के आह्वान पर मध्य क्षेत्रीय परिषद ने एशियाई खेलों में भारत द्वारा पहली बार 100 से अधिक पदक जीतकर देश का नाम रौशन करने के लिए सभी खिलाड़ियों का करतल ध्वनि से अभिनंदन करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। बैठक में मध्य क्षेत्रीय परिषद ने चंद्रयान-3 की शानदार सफलता, जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन और संसद द्वारा ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पारित किए जाने का भी स्वागत किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका सलाहकार से बदलकर action platform  के रूप में कारगर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और छत्तीसगढ़ राज्यों का देश के जीडीपी और विकास में बहुत बड़ा योगदान है। श्री शाह ने कहा कि मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्य देश में कृषि, पशुपालन, अनाज उत्पादन, खनन, जलापूर्ति और पर्यटन का प्रमुख केन्द्र हैं, इन राज्यों के बिना जलापूर्ति की कल्पना ही नहीं की जा सकती।
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा सहकारी संघवाद की भावना को मजबूत करने पर बल दिया है, इसके तहत क्षेत्रीय परिषदों ने समस्याओं का समाधान  और नीतिगत बदलावों में निर्णायक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मध्य क्षेत्रीय परिषद के राज्यों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के टीम इंडिया के कांसेप्ट को जमीन पर उतारा है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देश के किसानों को समृद्ध बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम के तहत अब देशभर के किसानों का 100 प्रतिशत दलहन, तिलहन और मक्का न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) पर  NAFED द्वारा खरीदा जाएगा। मध्य क्षेत्रीय परिषद की भोपाल में 22 अगस्त, 2022 को हुई 23वीं बैठक में लाख के उत्पादन को किसान क्रेडिट कार्ड तथा फसल बीमा योजना में शामिल करने पर चर्चा हुई थी। इसके पश्चात लाख उत्पादन के लिए छत्तीसगढ़ और झारखंड में स्केल ऑफ फाइनेंस निर्धारित कर दिया गया है। आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लाख उत्पादन को  Revised Weather Based Crop Insurance Scheme में शामिल करने के लिए  ICAR  द्वारा अध्य्यन किया जाएगा। इसके तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं और इस निर्णय से लाख उत्पादन से जुड़े किसानों को फायदा होगा। भोपाल में हुई पिछली बैठक में कोदो और कुटकी श्रीअन्न ( Minor Millets ) उपज के लिए बेंचमार्क मूल्य निर्धारण करने संबंधी निर्णय लिया गया था। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार ने 9 अगस्त, 2023 को इस बारे में आदेश जारी कर दिया। आज की बैठक में कोदो और कुटकी उपज के मूल्य को रागी के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) के बराबर तय करने का भी निर्णय लिया गया। इस फैसले से देशभर, विशेषकर मध्य क्षेत्रीय परिषद के सदस्य राज्यों के करोड़ों किसानों को फायदा होगा। साथ ही, बैठक में, 5 किमी के दायरे में हर गांव तक बैंकिंग सुविधा, देश में 2 लाख नई  PACS  के गठन, रॉयल्टी और खनन संबंधित मुद्दों और वामपंथी उग्रवाद-प्रभावित जिलों में बुनियादी सुविधाओं के निर्माण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
श्री अमित शाह ने सहकारिता, स्कूली बच्चों की ड्रॉप आउट दर और कुपोषण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता बताते हुए सभी सदस्य राज्यों से इन पर खास ध्यान देने को कहा। उन्होंने बच्चों में कुपोषण दूर करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस समस्या को पूरी संवेदनशीलता के साथ दूर करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक क्षेत्रीय परिषदों की 11 और स्थायी समितियों की 14 बैठकें हुईं, जबकि 2014 से 2023 तक क्षेत्रीय परिषदों की 25 और स्थायी समितियों की 29 बैठकें हुईं हैं। श्री शाह ने बताया कि 2004 से 2014 के बीच कुल 570 मुद्दों पर चर्चा हुई।
इससे पूर्व केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज हेलीपैड नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल में पहंुचने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ, सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद पौड़ी तीरथ सिंह रावत द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सचिव बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम एवं आलोक कुमार पाण्डेय, आई.जी. गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, घनसाली शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, मेयर ऋषिकेश अनिता ममगांई, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

5 thoughts on “क्षेत्रीय परिषद के राज्यों ने प्रधानमंत्री के टीम इंडिया के कांसेप्ट को जमीन पर उतारा

  1. Bis zum heutigen Tag haben wir bereits mehr
    als 7.000 Echtgeld Casinos überprüft – also im
    Grunde genommen, jedes einzelne Casino im Internet,
    das wir finden konnten. Eine der wichtigsten Hauptaufgaben bei Casino Guru besteht
    darin, unseren Besuchern dabei zu helfen, die besten Online Casinos
    zu finden. Sie werden viele weiterführende
    Informationen erfahren, wenn Sie unseren Artikel über Glücksspielelesen.
    Bei CasinoSpot finden Sie die neusten und besten Bonusangebote Deutschlands mit den günstigsten Konditionen unter allen Online Casinos.

    Die Spielauswahl von Merkur umfasst innovative Spielmechaniken, die das Spielerlebnis verbessern. Gamomat bietet
    beliebte Spielautomaten und einzigartige Designs, die bei Spielern gut ankommen. QueenSpins beispielsweise
    bietet exklusive Spiele von renommierten Anbietern wie Merkur und Novomatic.
    Online Casinos bieten eine wesentlich größere Auswahl an Spielen im Vergleich zu herkömmlichen Spielhallen. Online Casinos bieten umfassende Unterstützung beim verantwortungsvollen Spielen, einschließlich Informationen und Tools zur Selbstregulierung.
    Spieler können Informationen über die Legalität
    von Online Casinos auf der Whitelist der GGL finden.

    References:
    https://online-spielhallen.de/jackpot-slots-casino-promo-code-ihr-weg-zu-grosen-gewinnen/

  2. Real dealers host games in HD quality with stable
    streaming. Leon Live Casino offers the full
    table experience without leaving your home.
    The list of game providers grows constantly and all games are
    tested before release. Players who prefer adventure or Egyptian themes will find games like Book of Dead and
    Legacy of Ra.
    LEON maintains transparency about all bonus terms, displaying wagering requirements, eligible games, and expiration dates
    clearly. New Australian players claim this bonus with their first deposit, instantly doubling their bankroll and extending playtime
    significantly. LEON casino delivers banking solutions that are secure, swift, and
    tailored specifically for Australian players. Premium online casino experience for Australian players since 2012.
    That’s why we fully support responsible gambling practices and encourage all Australian players to play safely and
    stay in control. Luckily, Leon ticks most of the right
    boxes for Aussie players looking for a solid, fast, and user-friendly platform.

    References:
    https://blackcoin.co/crownplay-casino-majestic-gambling-for-australia/

  3. “Playing from anywhere at any time” might be a bit much when we’re talking about
    casino games, but I cannot deny the convenience.
    Getting cash from brick-and-mortar casinos probably seemed more convenient
    in the past, when online bank transfers would take 2 weeks to process.
    Once your deposit has been processed, open the
    game lobby and choose a game you want to play. I have been playing poker on casino floors for over 20 years, and in that time,
    I have played over 500 different pokies.
    Being able to play anonymously is good for your security, and it
    saves a lot of time when you first sign up for an account.
    You’re not going to get these things in a land-based casino,
    that’s for sure. The provider consistently releases
    new titles with engaging mechanics and bonus rounds.
    The company is especially known for its movie-themed online slots
    in Australia and progressive jackpots. The
    company combines traditional slot mechanics with engaging bonus features.
    The game is all about predicting the outcome of a roll or
    series of rolls, with dozens of betting options to keep
    things interesting.
    The downside is that it’s mostly a deposit-only method.
    Their return-to-player (RTP) is generally lower than pokies, but all it takes is
    one lucky card to hit a 100,000x win or more. They’re quick, easy, and
    perfect for those who enjoy instant-win games. You can play different game formats,
    from the classic 75-ball version to the quicker 30-ball speed variant.
    They’re high-risk, high-reward games, so if you’re an adrenaline junkie, then these are for you.
    Crash games rely on fast-paced action where your winnings grow as every second passes.

    References:
    https://blackcoin.co/how-to-read-your-rivals-hands-in-poker/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *