स्मार्ट सिटी के नाम पर खोदी गयी नाली आराघर के दुकानदारो के लिए बनी मुसीबत…..
देहरादून। जहाँ बारिश का कहर अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है उधर प्रशासन द्वारा सड़को पर खोदी जा रही नालियों से आम लोगों के लिए नित रोज चुनौती खड़ी होती जा रही है। हद तो तब हो गयी जब हरिद्वार रोड़ ,आराघर चौक पर पिछले 15 दिनों से खोदी गयी नाली को भरने की किसी को सुध नहीं हुई और नतीजा क्या हुआ शायद आपको मालूम नहीं। तेज बारिश के समय नाली ने विकराल रूप धारण कर लिया और बरसात का पानी कई दुकानों मे घुस गया।
सोनी न्यूज एजेंसी के मालिक का कहना है कि तेज बारिश होने से नाली का गंदा पानी दुकान के भीतर घुस गया जिससे दुकान मे हजारों का कीमती सामान खराब हो गया। प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर बनाई गयी योजना लोगों के मुसीबत बन गयी है ।
जिला प्रशासन की और से अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है। जबकि नाले के गंदे पानी की साफ सफाई को कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी। अब जबकि डेंगू लगातार बढ़ता जा रहे परन्तु प्रशासन ने एक बार भी देखने की जहमत तक नहीं उठाई।