नहीं रही “आनंद ” की भाभी सीमा देव……
बड़ा दिलचस्प था नलिनी सराफ से सीमा देव का सफऱ
देहरादून। हिंदी और मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव अब हमारे बीच नहीं रही। लम्बी बीमारी के बाद सीमा का उनके बांद्रा स्थित घर में निधन हो गया । सीमा देव मशहूर अभिनेता रमेश देव की पत्नी थी जिन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर बहन व भाभी व माँ के चरित्र को जीवंत कर फिल्म जगत में अपनी खुद की अलग पहचान बनाई । 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी आनंद फिल्म अपने पति रमेश देव के साथ निभाया गया रोल उस दौर में दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। हैं। ये फिल्म उनके जीवन की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म से राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन दोनो ही उन्हे भाभी बुलाने लग गये थे।
अपने करियर में सीमा देव ने 80 से ज्यादा हिंदी और मराठी भाषा की फिल्मों में काम किया था।सीमा देव का असली नाम नलिनी सराफ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म ‘मियां बीवी रजा’ से की थी। इसके बाद वह ‘भाभी की चूड़ियां’, ‘दस लाख’, ‘कोशिश’, ‘कोरा कागज’, ‘संसार’ और ‘सुनहरा संसार’ व ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उम्र के पढ़ाव में मिलने वाली माँ की भूमिका वाली फिल्मों में दरिया दिल,जैसी करनी वैसी भरनी, जुदाई,कर्ज चुकाना है,नसीब अपना-अपना,संसार जैसी यादगार फिल्मे है। सीमा देव के पति रमेश देव भी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। 2 फरवरी 2022 में रमेश देव की हार्टअटैक से मौत हो गयी थी।
आज इस अदाकारा के निधन से सिनेमा के स्वर्ण युग का एक अंत हो गया है उनके निधन से फैंस और सेलेब्स को गहरा सदमा लगा है।